खूबसूरत फूलों का नजारा देखना हो, तो चले आए राजभवन

राज्यपाल ने किया बसंतोत्सव 2019 का उद्घाटन, अकरकरा पुष्प के डाक कवर का किया अनावरण
देहरादून। मधुर संगीत के बीच राजभवन में बसंतोत्सव 2019 का आगाज हो गया। दो दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में लोग खूबसूरत फूलों का नजारा देख सकेंगे। राज्यपाल ने सुबह विधिवत रूप से वसंतोत्सव का श्रीगणेश किया।
पारंपरिक वाद्ययंत्रो की मधुर संगीत के मध्य राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रिबन काटकर तथा रंग बिंरगे गुब्बारे हवा में छोड़कर राजभवन में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा निर्मित अकरकरा पुष्प के विशेष कवर को भी लांच किया। इसके साथ ही राज्यपाल ने देहरादून डाक प्रमण्डल द्वारा लगाई गई डाक टिकट प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। राज्यपाल ने राजभवन प्रांगण में स्थापित सभी पुष्प स्थलों के साथ-साथ अन्य कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प उत्पादों के स्थलों का अवलोकन किया और पुष्प उत्पादकों व्यवसायियों तथा किसानों का उत्साहवर्धन भी किया।

दो दिवसीय बसंतोत्सव का आयोजन
राज्यपाल द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। मीडिया से वार्ता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी का मुख्य उददेश्य स्थानीय काश्तकारो को पुष्प उत्पादन के लिये प्रोत्साहित करना है। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गये स्थलों की सहाहना करते हुए कहा कि मानो फूलों की घाटी स्वयं देहरादून में अवतरित हो गई है। इस दौरान राज्यपाल ने यह भी कहा कि वसंतोत्सव इस बार पूरी तरह पॉलिथीन मुक्त होगा। किसी भी तरह के पॉलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस तरह स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे।
इस दौरान आयोजको की ओर से जानकारी दी गयी कि राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी देखने के लिए आमजन को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। कल 10 मार्च को सुबह 10 बजे से आमजन के लिए पुष्प प्रदर्शनी खुल जाएगी। 10.30 बजे सुबह से योग क्रियाओं का प्रदर्शन तथा अपराह्न में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।basantotsav 2019
विभिन्न प्रतियोगिताओं में 1731 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग, विजेता 10 को होंगे सम्मानित
बसंतोत्सव 2019 में कट फ्लावर (पारम्परिक) प्रतियोगिता में 494 प्रतिभागी, कट फ्लावर (गैर पारम्परिक) श्रेणी में 99 प्रतिभागी, पाॅटेड प्लान्ट श्रेणी में 24, लूज फ्लावर श्रेणी में 31, पाॅटेड प्लान्ट (गैर पुष्प) श्रेणी में 54, कैक्टस श्रेणी में 27, हैंगिंग पाॅट श्रेणी में 17, आन स्पाॅट फोटोग्राफी में 150, फ्रेश पेटल रंगोली में 27 और पेटिंग प्रतियोगिता में 808 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया है। कुल 1731 प्रतियोगियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया गया है। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जायेगें। इस प्रकार कुल 150 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के उपरान्त 10 मार्च को पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किये जायेगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *