देहरादून। खेल प्रशिक्षण शिविरों में संविदा के आधार पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है। बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही अंतिम तिथि में बदलाव करते हुए इसे 11 अप्रैल किया गया है। इसके साथ ही शिविरों की संख्या में इजाफा किया गया है। जिला खेल कार्यालय की तरफ से हर साल विभिन्न खेलों के लिएि प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसके लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए जाते हैं। ग्रास रूट लेवल पर प्रतिभाओं को तराशने के लिये प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं। बीते साल 2017-18 में 21 प्रशिक्षण शिविर संचालित किए गए थे। इस बार इस संख्या को बढ़ाकर 31 कर दिया गया है। अब यह शिविरों का संचालन 16 अप्रैल से होगा। नए सत्र में प्रशिक्षण शिविर के लिये फिर से प्रशिक्षकों की तैनाती की जानी है। इसके लिये आवेदन पत्र मांगने गए थे। आवेदन जमा करने की तिथि पांच अप्रैल को समाप्त हो रही थी। इसे बढ़ाया गया है।