खेल महाकुम्भ- 2017 का शुभारम्भ राज्य स्थापना दिवस से : पांडे

देहरादून। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस से प्रदेश में खेल महाकुम्भ-2017 का शुभारम्भ होगा और 13 दिसम्बर को संपन्न होगा।
आयोजन को लेकर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बैठक बुला कर अफसरों को हिदायत दी कि इस मामले में कोई कोताही न बरती जाए। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रत्येक जनपद में प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपद मुख्यालय पर खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षा, पंचायती राज एवं युवा कल्याण विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश जारी किये। श्री पांडे ने कहा कि इस महाकुम्भ में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें इस तरह तराशा जाए ताकि वे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करें। यह आयोजन न्याय पंचायत स्तर, ब्लाक, जनपद एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रदेश में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाना, खेल के प्रति माहौल तैयार करना, ग्रामीण एवं शहरी बालक-बालिकाओं, युवाओं, प्रोढ़ों, महिलाओं सहित सभी वर्गों में खेल की रुचि जगा कर उन्हें प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ’खेल महाकुम्भ‘‘ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस हेतु प्रतिभागियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप भी लांच किया जाएगा। प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सअप का भी प्रयोग किया जाएगा। बैठक में सचिव खेल हरबंस सिंह चुघ, अपर सचिव न्याय महेश कौशिब, संयुक्त सचिव अतर सिंह, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य, उपनिदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, समीक्षा अधिकारी दिशांत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *