श्रीनगर (गढ़वाल)/देहरादून। स्नातक स्तर के पंचम व षष्टम सेमेस्टर की विशेष अंक सुधार परीक्षा के लिए गढ़वाल विवि प्रशासन ने आवेदन तिथि घोषित कर दी है। 4 अक्तूबर से छात्र परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर नियत की गई है।
विवि के कुलसचिव डा. एके झा ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर विशेष अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। विज्ञप्ति के अनुसार छात्र चार अक्टूबर से 10 अक्तूबर तक विशेष अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशेष अंक सुधार परीक्षा की संभावित तिथि 20 अक्तूबर नियत की गई है। विदित हो कि बीते 23 जुलाई को विवि की कार्यपरिषद में निर्णय लिया गया था कि स्नातक स्तर पर जो छात्र किसी कारणवश पंचम व षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए उनके लिए अंक सुधार परीक्षा का एक अंतिम अवसर दिया जाएगा।