देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी कैंट ने बृहस्पतिवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे नालियों के उपर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। हालांकि संबंधित क्षेत्र के व्यापारियों ने इसका विरोध किया है। व्यापारियों का कहना था कि कैंट बोर्ड द्वारा पूर्व में बिना नोटिस दिये ही अभियान चलाया जा रहा है। इसकी सूचना पहले व्यापारियों को दी जानी चाहिए। इस संदर्भ में व्यापारियों ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले व्यापारियों को समय दिया जाए। व्यापारी अवैध अतिक्रमण हटाने में कैंट बोर्ड का पूरा सहयोग करेंगे। इसके बाद सीईओ ने एक सप्ताह का समय व्यापारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नालियों के उपर किये गये अतिक्रमण को खुद ही हटा लें।