देहरादून। कैंट कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने एक अन्य दुकान का भी ताला तोड़ा, मगर वहां कोई सामान न होने के कारण खाली हाथ ही लौटना पड़ा। घटना के बाद दोनों चोर कार में बैठकर फरार हो गए। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गढ़ी कैंट निवासी अमित कुमार अग्रवाल की क्षेत्र में ही बिजनेस सेंटर के नाम से मोबाइल की दुकान है। मोबाइल की यह दुकान कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर है। सोमवार रात अमित करीब 9 बजे दुकान बंदकर घर चले गए। मंगलवार सुबह अमित को किसी ने सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है। अमित ने इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद भी दुकान पर पहुंच गए। सूचना के बाद इंस्पेक्टर कैंट मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। अमित ने जांच की तो देखा कि दुकान से लगभग 10 से 12 लाख रुपये के कुल 70 स्मार्ट फोन (सैमसंग, एमआई, वीवो, ओपो आदि) के चोरी हो चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि चोरों ने रात लगभग डेढ़ बजे शटर का ताला तोड़ा था। इसके बाद उन्होंने वहां करीब सवा दो बजे तक चोरी की। सीसीटीवी फुटेज में दुकान के अंदर दो चोर दिख रहे हैं। बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग से पता चला है कि चोरो ने दुकान के बाहर ही अपनी कार खड़ी की हुई थी। घटना के बाद दोनों चोर कार में बैठकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अमित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार के नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
दूसरी दुकान में नहीं मिला सामान
अमित की दुकान से कुछ दूरी पर ही एक अन्य मोबाइल स्टोर में भी चोरो ने हाथ साफ करने की योजना बनाई थी। उन्होंने इस दुकान का भी शटर तोड़ा और अंदर दाखिल हुए, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि जिसकी यह दुकान है वह रात में ही अपने मोबाइल घर ले जाता है और फिर सुबह उन्हें दुकान में सजा देता है। पुलिस इस दुकान मालिक की शिकायत पर भी जांच कर रही है।