हल्द्वानी। कांग्रेस के सत्ता में आते ही गब्बर सिंह टैक्स बाहर कर दिया जाएगा और केवल एक स्लैब का जीएसटी होगा। इससे टैक्सों के आंतक में जी रहे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। यह कहना है पूर्व सीएम एवं नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट प्रत्याशी हरीश रावत का।
सोमवार को नामांकन भरने के बाद स्वराज आश्रम में अनौपचारिक बातचीत में श्री रावत ने कहा कि तीन माह के भीतर किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी भरपाई कॉरपोरेट घरानों से की जाएगी। हरीश रावत ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूतम आय की गारंटी योजना शुरू करने का एलान किया है। इस अभूतपूर्व योजना से एकझटके में 23 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अडानी, अंबानी जैसे केवल ग्यारह उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस 125 करोड़ जनता के हितों के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में अंशाति है। कांग्रेस सत्ता में आते ही 2014 के शांत भारत का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने उनके समय शुरू कन्याधन, गौरादेवी समेत कई योजनाओं का गला घोंट दिया है।