देहरादून। आरोपित को छुड़वाने थाने पहुंचा कांग्रेस का एक पूर्व नेता खुद गिरफ्तार हो गया। इस पूर्व कांग्रेसी नेता के गिरफ्तार होने के पीछे इस नेता द्वारा महिला दरोगा से अभद्रता किया जाना बताया जा रहा है।
मामला थाना क्लेमेंटाउन का है, जहां महिला दारोगा से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पूर्व कांग्रेसी नेता ट्विंकल अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित किसी मामले के आरोपित को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचा था। थाना क्लेमेंटटाउन में तैनात एसआई भावना कर्णवाल ने आरोपित ट्विंकल अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भावना कर्णवाल के अनुसार थाने परिसर में ही आरोपित ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उहें धमकी दी। एसआई भावना कर्णवाल की शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।