देहरादून। राज्य में मौसम का आने वाले दो-तीन दिन तक मिलाजुला असर रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश भी हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में एक-दो दौर गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में बादल छाये रहेंगे। बाद में एक-दो दौर गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है। इधर, मंगलवार को भी मौसम के तेवर बिगड़ते-सुधरते रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में पूर्वाह्न व अपराह्न को बारिश की बौछार पड़ी। कुछ क्षेत्रों में एक-दो दौर तेज बारिश भी हुई है।