देहरादून। जिला प्रशासन ने गुच्चूपानी के मेन गेट के भीतर प्लास्टिक के रैपर में खाद्य सामग्री ले जाने पर रोक लगा दी है। परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन की अध्यक्षता में पर्यटक स्थल गुच्चूपानी की डीएमसी की बैठक हुई। पर्यटक स्थल में गेट के भीतर पानी की बोतल, कुरकुरे, बिस्कुट व अन्य खाद्य सामग्री जिस पर प्लास्टिक का रैपर लगा हो, उसे अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि फिर भी कोई पर्यटक प्लास्टिक के रैपर वाली कोई भी खाद्य सामग्री मुख्य गेट से अंदर ले जा रहा है तो उस खाद्य सामग्री के प्लास्टिक रैपर पर 10 रपए का स्टिकर लगाया जाएगा। वह 10 रपए पर्यटक को उस दशा में वापस किये जाएंगे जब वह वापस आते समय रैपर गेट पर जमा कराएगा। इस व्यवस्था को अमल में लाने के लिए पीआरडी के दो जवान तैनात रहेंगे। स्वजल परियोजना के माध्यम से पर्यटन स्थल पर 15 कूड़ेदान लगाए जाएंगे। कूड़े के निस्तारण के लिए करीब पांच लाख की लागत से सेरीगेसन सेंटर बनेगा, जिससे खाद भी बनाई जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद पर्यटक स्थल पर प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। पर्यटक स्थल पर रेलिंग लगाने और जाली की लंबाई बढाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही साफ-सफाई को सुदृढ़ करने तथा कैन्टीन के सामने पार्क का विकास किया जायेगा। गेट पर चौकीदार भी तैनात किया जायेगा। बैठक में एडीएम वित्त वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम सदर प्रत्यूश सिंह आदि उपस्थित रहे।