देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरू हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही ) टीएचडीसी कालोनी देहरा खास देहरादून द्वारा 11 जून से आरम्भ गुरमुखी लिपि सिखलाई कक्षाओं के समापन पर परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृती चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया।
इस दौरान काका अमनदीप सिंह पहला स्थान, काका जसप्रीत सिंह व बच्ची रिधी दुसरा स्थान व काका गुरशरन सिंह, बच्ची जाह्नवी शर्मा एवं बच्ची नवनीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शील्ड व सर्टीफिकेट सरदार सेवा सिंह मथारु जनरल सीक्रेटरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा देहरादून द्वारा अव्वल रहे बच्चों को पुरुस्कृत किया गया । बाकी सफल रहे बच्चो को सर्टीफिकेट एवं इनाम स्त्री सत्संग श्री सुखमनी सेवा सोसाइटी एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यो द्वारा दिया गया। गुरमुखी लिपि को बच्चों को सिखाने मै गुरु घर के वजीर ज्ञानी गंगा सिंह जी का अभूतपूर्व योगदान रहा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका आभर व्यक्त किया। इस अवसर पर स• हरचरण सिंह कालरा, स• परमजीत सिंह, सेवा सिंह मठारू, परवीन मल्होत्रा, स• नरेश सिंह खालसा, स• मेजर सिंह, स•कुलदीप सिंह, विजय खुराना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।