देहरादून। जल्दी ही अतिथि शिक्षक प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर अपनी सेवाएं देने लगेंगे। कोर्ट की हरी झंडी मिलने व शासनादेश होने के बाद गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने अफसरों को रिक्तियों का पूरा ब्योरा तैयार करने को कह दिया है।
वर्तमान में तमाम ऐसे हाईस्कूल व इंटर कालेज हैं जहां शिक्षकों की भारी कमी है। बड़ी संख्या में ऐसे इंटर कालेज हैं, जहां पद सृजित होने के बावजूद एक भी प्रवक्ता नहीं पहुंच पाये हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद अब इन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के रूप में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद जगी है। कोर्ट की हरी झंडी मिलने व शासनादेश होने के बाद गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने अफसरों को रिक्तियों का पूरा ब्योरा तैयार करने को कह दिया है। ब्लाक व जिलास्तर पर होमवर्क होते ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।