देहरादून। ग्रीन लान एकेडेमी में 31वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओ ने गीत-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया।
जैन्तनवाला स्थित स्कूल परिसर में वार्षिकोत्सव का उद्घाटन ब्रिगेडियर (सेनि.) अजय कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण तथा मुख्य अतिथि के संबोधन के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडिय अजय कुमार ने बच्चों को पढ़-लिखकर एक अच्छे नागरिक बनने की प्ररेणा दी। समारोह में केजी-नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रस्तुति दी। नन्हें-मुन्नो ने फैन्सी ड्रेस में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में ‘‘खुखरी नृत्य‘‘ की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अलावा अनेकता में एकता को दर्शाते हुए सभी राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्या अर्चना थापा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मृदुला, विद्यालय की निदेशिका जमुना खत्री, योगेन्द्र ठाकुर, अशोक गुरुंग समेत अनेक अभिभावक मौजूद थे।