देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप आने का पता चलते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में रात करीब दो बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीवत्रा 3.6 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र चमोली बताया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नही होने की बात कही है।