चारधाम यात्रा को लेकर 108 सेवा ने पूरी की अपनी तैयारियां

देहरादून। राज्य में सुरक्षित चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुये ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा प्रबन्धन ने अपनी तैयारियॉं पूर्ण कर ली हैं। 108 आपातकालीन सेवा प्रबन्धन द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चारधाम यात्रा मार्गों पर 8 अतिरिक्त 108 आपातकालीन एम्बुलेंस वाहनों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।
108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा को सफल व सुगम बनाने के उद्देश्य से 108 आपातकालीन सेवा द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आठ अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इन अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था ईएमआरआई द्वारा संचालित खुशियों की सवारी योजना के अर्न्तगत उपलब्ध एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से की गई है। इन एम्बुलेंस वाहनों की तैनाती चमोली जिले के बद्रीनाथ एवं पंाडुकेश्वर, रुद्रप्रयाग जिले में बासुकेदार, फाटा एवं सोनप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में हर्षिल (गंगोत्री) एवं रानाचट्टी (यमनोत्री) में तथा टिहरी जिले के काण्डीखाल में की जायेगी।
उन्होंने बताया कि अभी केवल गंगोत्री एंव यमुनात्री के ही कपाट खुल रहे हैं, अतः अभी उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले के उक्त तीन स्थानों पर ही एम्बुलेंस वाहनों की तैनाती की गयी है, शेष 5 स्थानों पर एम्बुलेंस वाहनों की तैनाती षीघ्र ही करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड में आते हैं, इन श्रद्धालुओं को आपातकालीन स्थिति के दौरान त्वरित सहायता पहुॅचाना हमारा उत्तरदायित्व है। या़त्रा के दौरान सड़क दुर्घटना, श्वास सम्बन्धी परेशानी तथा रक्तचाप इत्यादि के कारण घटित होने वाली आपातकालीन मामलों की संख्या में वृद्धि हो जाती है, ऐसे समय में पीड़ित व्यक्ति को आवष्यकता के समय एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध कराने के उदद्ेश्य से हमारे द्वारा अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही मनीश टिंकू ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार ईएमआरआई द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों में तैनात होने वाले लगभग 160 से अधिक पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थ्य विभाग के पैरामैडिकल व अन्य स्टाफ को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा चमोली में फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
ज्ञात हो कि वर्तमान में चारधाम यात्रा से लगे समस्त सात जिलों में 108 आपातकालीन सेवा के 40 एम्बुलेंस वाहन पहले से ही अपनीे सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा यात्राकाल के दौरान आठ अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों सहित कुल 48 एम्बुलेंस वाहन चारधाम यात्रा मार्गों पर अपनीे सेवाएं प्रदान करने हेतु तैनात रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *