देहरादून। करीब डेढ़ साल पहले सहायक वन संरक्षक के पद पर प्रमोशन पाए चार रेंजरों के प्रमोशन वापस ले लिए गए हैं। गलती से हुए इन प्रमोशनों के पकड़ में आने के बाद प्रदेश शासन ने इन चार अफसरों करुणानिधि भारती, कामता प्रसाद वर्मा, बाबूलाल और महिपाल सिंह सिरोही को अपने मूल पद यानी रेंजर के पद पर लौटने के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन रेंजरों को उन पदों पर प्रमोट कर दिया गया था जो सृजित ही नहीं थे। एपीसीसीएफ मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण मोनीष मल्लिक ने भी इसकी पुष्टि की है।