राज्यपाल ने विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार, राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता
देहरादून। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को राजभवन में राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
बाल दिवस के अवसर पर राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए कुल 82 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 16 दिव्यांग बच्चे सम्मिलित थे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। राज्यपाल ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनकी चित्रकला को सराहा। राजभवन प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनकी कला की प्रशंसा की।
राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि वे कल्पनाशील बने, बड़े सपने देखें और उनको पूरा करने में समर्पित हो जायें। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। दिव्यांग बच्चों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संघर्षों और चुनौतियों से घबराएं नहीं। संघर्ष में तपकर ही एक अच्छे नागरिक, सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
भ्रष्टाचार तथा ब्लैकमनी पर बनाई गई पेटिंग को विशेष रूप से सराहा

प्रतियोगिता में जी.जी.आई.सी अल्मोड़ा की अंजली कश्यप द्वारा एक तस्वीर बनाई गई जिसमें उसने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को देश रूपी वृक्ष की सेवा करते हुए दिखाया गया है। अंजली ने राज्यपाल को बताया कि तस्वीर में देश में भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी की समाप्ति के प्रयास को दर्शाया गया है।
राज्यपाल ने अंजली के कल्पनाशीलता और सोच की तारीफ करते हुए कहा कि जिस देश में ऐसे बच्चे होंगे वहां निश्चित रूप से भ्रष्टाचार का समूल नाश होगा। कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों के साथ आए शिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित थे।
विजेताओं की सूची
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2018 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची
सामान्य वर्ग
1. ग्रीन(05-09 वर्ष) प्रथम – लक्ष्मी सरकार श्री गुरू नानक बालिका इण्टर कालेज, उधमसिंहनगर
द्वितीय – दिया रा0प्रा0वि0चन्द्रनगर, नैनीताल
तृतीय – राधिका शर्मा सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज उधमसिंहनगर
सांत्वना- मोनिका खालसा नेशनल इण्टर कालेज, हल्द्वानी, नैनीताल
2. व्हाइट (10-16 वर्ष) प्रथम – स्वाति साहनी जी.जी.आई.सी पंतनगर, उधमसिंहनगर
द्वितीय – ज्योति श्री गुरू नानक बालिका इण्टर कालेज,रूद्रपुर उधमसिंहनगर
तृतीय – मोहन जोशी रा0इ0का0, बासबगड़, पिथौरागढ़
सांत्वना – रितेश शर्मा रा0इ0का0, खुड़बुड़ा, देहरादून
विशेष वर्ग
यलो (5-10वर्ष)
1. दृष्टि बाधितार्थ प्रथम – तेनजिंग नार्गे शार्प मैमोरियल स्कूल, देहरादून
द्वितीय – अभयजीत शार्प मैमोरियल स्कूल, देहरादून
तृतीय – मोहमद अरमान शार्प मैमोरियल स्कूल, देहरादून
2. मूक बधिर प्रथम – मुस्कान नन्ही दुनिया, देहरादून।
द्वितीय -रूबी नन्ही दुनिया, देहरादून।
तृतीय – संतोष नन्ही दुनिया, देहरादून।
रेड(11-18वर्ष)
1. दृष्टि बाधितार्थ प्रथम – आशा पटवाल शार्प मैमोरियल ब्लाइंड स्कूल, देहरादून
द्वितीय – प्रेरणा रति शार्प मैमोरियल ब्लाइंड स्कूल, देहरादून
तृतीय – रोशन राणा शार्प मैमोरियल ब्लाइंड स्कूल, देहरादून
2. मूक बधिर प्रथम – हिमांशु राजकीय इंटर कालेज, बासबगड़, पिथौरागढ
द्वितीय – आरती नन्ही दुनिया, बधिर विद्यालय देहरादून
तृतीय – मानसी नन्ही दुनिया, बधिर विद्यालय देहरादून
सांत्वना – नारायण सिंह गुरूतेग बहादुर का0 बुग्गावाला, हरिद्वार
सांत्वना -विशाल नन्ही दुनिया, देहरादून
राजभवन प्रथम – सलोनी पैन्यूली
द्वितीय – आयुषी अधिकारी
तृतीय – आशिया खान