देहरादून। आगामी 29 जनवरी को होने वाली जन चेतना रैली को लेकर कांग्रेस के विभिन्न अनुषांगिक संगठन तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को पूर्व सैनिक विभाग ने भी तैयारी की। विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने बताया कि पूर्व सैनिकों ने भी बड़ी संख्या में रैली में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया है। विभाग ने कांग्रेस भवन में बैठक कर इसकी रूपरेखा तय की। रावत ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने देश और प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। जहां नोटबंदी, महंगाई और जीएसटी से समाज का बड़ा वर्ग प्रभावित हुआ है वहीं एक रैंक एक पेंशन के नाम पर पूर्व सैनिकों के साथ धोखा हुआ है। ओआरओपी का तीन चौथाई निस्तारण यूपीए सरकार ने कर दिया था। भाजपा सरकार इसका क्रेडिट लेने के लिए दुष्प्रचार कर रही है। बैठक में कर्नल मोहन सिंह रावत, मेजर हरि सिंह चौधरी, कैप्टन एसपी शर्मा, सुबेदार लक्ष्मण सिंह, सुबेदार चंद्रमोहन भट्ट, सहदेव प्रसाद, सुदर्शन नेगी, हवलदार बलबीर सिंह पंवार सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद थे।