देहरादून। कनार्टक में चार से आठ अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 63वीं जूनियर बॉल बैडमिंटन नेशनल चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया गया है। एसजीआरआर पीजी कालेज में कोच आरिफ खान, प्रवीन, अमित, रोहित पारस व प्रिंस की देखरेख में टीम का चयन किया गया। बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के महासचिव सूरज ने बताया कि बालक वर्ग की टीम में सूरज, अभिषेक, रजत, अनुज, अभिनव, अमन, सौरव, अंकित व प्रांजल है, जबकि बालिका वर्ग में पूजा, आरती, सिमरन, ट्विंकल, खुशबू, मंजू, प्रियांशी, सोनाली, शिखा व आरजू को शामिल किया गया। टीम के कोच अभिषेक और नेहा मैनेजर होगी।