देहरादून। शासन ने छह आईएएस व पांच पीसीएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। पूर्व में किए गए कुछ तबादले निरस्त कर अफसरों को नई तैनाती दी गई है। शासन के कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक प्रभारी सचिव भूपाल सिंह मनराल से निदेशक शहरी आवास का पद लेकर अपर सचिव चंद्रेश यादव को दे दिया गया है। दोनों के शेष दायित्व बने रहेंगे। अपर सचिव एमएसएमई आनंद स्वरूप को अब अपर सचिव कार्मिक बनाया गया है। देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट से सीडीओ ऊधमसिंह नगर के पद पर स्थानांतरणाधीन मनुज गोयल का वहां तबादला निरस्त कर सीडीओ अल्मोड़ा के पद पर तैनाती दी गई है। सीडीओ अल्मोड़ा मयूर दीक्षित को सीडीओ ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल अभिषेक रुहेला को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर भेजा गया है। पीसीएस व निदेशक समाज कल्याण विनोद गिरी गोस्वामी से संयुक्त निदेशक प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का पद वापस ले लिया गया है। क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं ललित मोहन रयाल से गन्ना एवं चीनी आयुक्त काशीपुर का पद हटा दिया गया है। एडीएम नैनीताल बीएल फिरमाल का एडीएम चंपावत तबादला रद्द कर गन्ना एवं चीनी आयुक्त काशीपुर के पद पर भेजा गया है। त्रिलोक सिंह का जीएम जीएमवीएन पर तबादला रद्द कर उन्हें एडीएम चंपावत के पद पर भेजा गया है। पीसीएस तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ की जगह डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है।