देहरादून। एमकेपी पीजी कालेज में छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें कुछ छात्राएं घायल भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर छात्राओं को शांत कराया। पुलिस चौकी में दोनों गुटों के बीच समझौता होने पर पुलिस ने छात्राओं को छोड़ा।एमकेपी पीजी कालेज में छात्राओं के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन छात्राओं के दो गुटों में टकराव हुआ। इसमें एक गुट भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का है जबकि दूसरे धड़े में एनएसयूआई छोड़ने वाली छात्राएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को पहले दोनों गुटों के बीच पहले किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई। इसके बाद दोनों गुट की छात्राएं आपस में भिड़ गई। छात्राओं ने एक-दूसरे के बाल खींचने के साथ जमकर हाथ-पैर चलाए। छात्राओं के बीच टकराव से कालेज में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों गुटों को शांत कराया। बाद में दोनों गुटों से जुड़ी छात्राओं को पुलिस वाहन से चौकी ले जाया गया। पुलिस चौकी में समझौता होने के बाद छात्राओं को छोड़ दिया गया। वहीं झगड़े में एनएसयूआई समेत दोनों गुटों की करीब चार-पांच छात्राओं को चोटें आई है। दोनों गुटों ने झगड़े के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। एनएसयूआई की डिंपल शैली ने कहा कि ने जानबूझ कर संगठन से जुड़ी छात्राओं पर हमला किया जा रहा है इसके बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदित हो कि 20 जुलाई को भी दोनों गुटों के बीच टकराव हुआ था।