छात्रा बनी प्रिसिंपल, शिक्षिकाओं-कर्मचारियों की ली बैठक

देहरादून। GGIC (राजपुर रोड) में स्कूल की ही एक छात्रा अंजली राणा प्रिंसिपल के रूप में काम-काज करती नजर आई। प्रिंसिपल के रूप में छात्रा ने शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की बैठक ली। साथ ही कालेज की अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। कारण विश्व बालिका दिवस पर जीजीआईसी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार को राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी में प्लान इंडिया और भुवनेश्वरी महिला आश्रम द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत 12वीं की छात्रा अंजली राणा ने दो घंटे के लिए प्रधानाचार्या का पदभार संभाला। प्रधानाचार्या का पदभार संभालने के तुरन्त बाद अंजली राणा हरकत में आ गई। अंजली ने सबसे पहले कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से पठन-पाठन को लेकर कई जानकारियां हासिल की। निरीक्षण के बाद अंजली राणा ने शिक्षिकाओं व शिक्षणोत्तर कर्मियों की बैठक लेकर बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने को कहा।
अंजली राणा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्कूल में काउंसलिंग के जरिये छात्राओं की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। साथ ही एक शिकायत पेटी भी लगाये जाये, ताकि छात्रायें अपनी समस्या प्रिंसिपल तक पहुंचा सके। प्रधानाचार्या के रूप में अंजली ने मिड-डे मिल के तहत बने भोजन को चखकर गुणवत्ता का जायजा लिया। कार्यक्रम के तहत एक अन्य छात्रा शांति रावत नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया। कालेज की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने प्रिंसिपल के रूप में अंजली राणा के भूमिका को सराहा। इस मौके पर सुशील कुमार, स्वाती सिंह, अनीता समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *