छात्रों ने नृत्य, मूक अभिनय व कविता गायन में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
देहरादून। शिक्षक अपने छात्रों को और अभिभावक अपने पाल्यों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दें तभी स्वस्थ, समझदार और ईमानदार भारत का निर्माण हो पायेगा। यह विचार आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने यहां श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, ई.सी.रोड के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
वार्षिकोत्सव में उपस्थित स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकों और प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि आज यह गर्व का विषय है कि आप सभी लोग श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन के झण्डे तले कार्य कर रहे हैं अथवा अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने ब्रह्मलीन महन्त इन्दिरेश चरण दास द्वारा स्थापित मिशन के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि महाराजश्री द्वारा अपने जीवन काल में एक संकल्प के रूप में 110 स्कूलरूपी पौधे रोपे गये जिसमें से प्रत्येक स्कूल अब वटवृक्ष बन चुका है, यह मुझे आज आपके वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए महसूस हो रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि इतने नन्हें-नन्हें बच्चों में इतनी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। निःसंदेह ये बच्चे भविष्य में श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन का नाम रोशन करते हुए देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि एजुकेशन मिशन उत्तराखण्ड प्रदेश सहित सम्पूर्ण उत्तर भारत में शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और आगे भी इसी प्रकार अपनी महती भूमिका निभाता रहेगा।
इससे पूर्व श्री धस्माना ने वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। वार्षिकोत्सव में नृत्य प्रतियोगिताओं में येलो हाउस, माइम (मूक अभिनय) में रेड हाउस तथा ओवर ऑल में येलो हाउस विजयी रहा। येलो हाउस को ओवर ऑल चैम्पियन की ट्रॉफी मुख्य अतिथि सूर्यकान्त धस्माना ने भेंट की।
वार्षिकोत्सव में एजुशन मिशन के शिक्षा अधिकारी आर.पी. डोभाल, प्रधानाचार्य आर.पी.एस. नेगी, शिक्षा विभाग की सी.आर.सी. श्रीमती अमिता रावत, स्कूल की को-ऑर्डिनेटर शैला जोशी, अध्यापकगण श्रीमती श्वेता कुकरेती, श्रीमती बाला जोशी, मनीष मलासी, सुरेन्द्र रावत सहित बड़ी संख्यां में अभिभावक तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।