देहरादून। उत्तरांचल विवि के लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं ने सुद्धोवाला स्थित जिला जेल का भ्रमण किया। इस दौरान लॉ के छात्र-छात्रायें कैदियों की दिनचर्या से रूबरू हुए। भ्रमण के बाद छात्र-छात्राओं ने कैदियों के ऊपर रिपोर्ट भी तैयार की। शनिवार को उत्तराखंड महिला आयोग की सचिव रमिन्द्री मंदरवाल व डिप्टी जेलर राकेश वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने जेल भ्रमण किया। दण्ड के सुधारात्मक सिद्धांत पर अध्ययन कर रहे छात्रों ने कैदियों को निर्माण कायरें में व्यस्त देखकर संतोष जताया। छात्रों ने कैदियों द्वारा फर्नीचर निर्माण, बर्तन निर्माण, चमड़े की वस्तुओं का निर्माण कार्य में रूचि दिखायी। इसके अलावा छात्रों ने जेल स्थित लाईबेरी, बुनाई-कताई, सिलाई, खेलकुद व कम्प्यूटर लैब का भी भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने जेल के पुलिसकर्मियों, सजा भोग रहे व विचाराधीन कैदियों से मुलाकात भी की। जेल भ्रमण कर लौटे छात्रों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में दंड के सुधारात्मक सिद्धांत को भारत के वर्तमान परिपेक्ष्य में सर्वश्रेष्ठ बताया गया। कालेज के प्राचार्य डा. राजेश बहुगुणा ने कहा कि विधि की पढ़ाई में पूर्णता लाने के लिए छात्रों को जेल भ्रमण कराया गया ताकि छात्र जेल मैनुअल के अनुसार अपनाई जा रही प्रक्रिया एवं धरातल पर उसकी वास्तविकता को जान सकें और कैदियों की मानसिकता से भी परिचित हो सकें।