छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं: तरुण चुग

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। BJP के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने मसूरी विधानसभा की वर्चुअल रैली में पाकिस्तान चीन के संदर्भ में कहा कि हम शांतिप्रिय देश है लेकिन इस समय देश में ऐसी सरकार व नेतृत्व है जो शांति से विकास के रास्ते पर देश को ले जाना चाहती है पर किसी पड़ोसी देश के छेड़ने पर उसे छोड़ती नहीं है एयर स्ट्राइक इसका सटीक उदाहरण है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयर स्ट्राइक एवं भारत चीन सीमा विवाद पर विश्व के देशों का समर्थन मिलना प्रधानमंत्री मोदी एवं इस सरकार की विदेश नीति की सफलता है

चुग ने कहा की सरकार ने जहां एक और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है वही जनधन खाते खुलवा कर प्रत्येक गांव को पेयजल एवं बिजली से जोड़कर करोड़ों रसोइयों में उज्ज्वला योजना से गैस पहुंचा कर देश के सामान्य नागरिक की जिंदगी में बेहतरी लाने का कार्य किया है। देश में एयरपोर्ट से लेकर सड़क निर्माण तक काम में तेजी आई है पहले की सरकारें सात आठ किलोमीटर प्रतिदिन ही सड़क का निर्माण कर पाती थी जो अब पैंतीस से चालीस किलोमीटर प्रतिदिन हो रहा है।

आतंकवाद पर बोलते हुए चुग ने कहा कि अब रात में आतंकवादी अपना सरगना चुनते हैं और सुबह होते ही हमारी सेना उनका एनकाउंटर कर देती है सेना का मोरल हाइ है क्योंकि देश में राष्ट्रवादी सरकार है। राष्ट्रीय सचिव ने आर्थिक रूप से गरीबों को आरक्षण 10 करोड़ शौचालय 18000 गांव में बिजली 5 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया

इससे पूर्व राष्ट्रीय सचिव का स्वागत करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी अपनी विधानसभा में कोरोना काल में किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि हमारी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जो मिसाल पेश की है वह अन्य क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी। विधायक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आपदा की इस घड़ी में भी विकास कार्य रुके नहीं है निरंतर चल रहे हैं और उनके निर्णयों के कारण हमारा प्रदेश सुरक्षित है आगे बढ़ रहा है

कार्यक्रम का आरंभ करते हुए महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि महानगर भाजपा को मसूरी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला है यही ऊर्जा भाजपा को अन्य राजनीतिक दलों से बहुत आगे ले जाती है और हम दुनिया की नंबर वन पार्टी बन गए हैं अब हम पर और भी जिम्मेदारी आ गई है।

रैली में रैली संयोजक आर एस परिहार युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सह प्रभारी नेहा जोशी के अलावा शेखर वर्मा, करुण दत्ता, पूनम नौटियाल, राजीव गुरंग, सुरेंद्र राणा, राकेश जोशी,  सत्येंद्र नाथ, पार्षद संजय नौटियाल, कमल थापा चुन्नीलाल भूपेंद्र कठेत निरंजन डोभाल सुनील डोभाल, मनजीत रावत, विष्णु गुप्ता एमपीएस पुंडीर सहित मसूरी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *