देहरादून। भाजपा के प्रदेश सह -मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम सिंह के बयान की कड़ी आलोचना की ।
संजीव वर्मा ने कहा कि जिस पार्टी ने 60 साल तक भारत में शासन किया है । वह 5 साल के कामों का हिसाब किस मुंह से मांग रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक रैली को देखकर देहरादून से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के नेताओं के चूलें हिल गए हैं। देश की जनता जानती है कि कांग्रेस ने सैनिकों ,किसानों और गरीबों के लिए अपने शासनकाल में क्या किया।
हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या, अगर उन्होंने कुछ किया होता तो आज उन्हें ढकोसला पत्र जारी करने की जरूरत नहीं पड़ती। आज कांग्रेस के 60 साल और भाजपा के 5 साल के कामों की तुलना नहीं होती। लेकिन जब कांग्रेस ने कुछ उल्लेखनीय कार्य की ही नहीं है ।तो तुलना करने की हिम्मत कहां से आएगी। वहीं भाजपा डंके की चोट पर अटल सरकार और मोदी सरकार के उल्लेखनीय कामों के दम पर जनता के बीच जाकर बहुत मांग रही है । देश के हर कोने से भाजपा को व्यापक समर्थन मिल रहा है । यही देखकर कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं । और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
वहीं उन्होंने सूर्यकांत धस्माना को याद दिलाया कि केदारनाथ आपदा के समय राज्य और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मोदी जी ने गुजरात के सीएम रहते हुए भी केदारनाथ धाम के निर्माण के लिए गोद लेने का प्रस्ताव दिया था ।जिसे कांग्रेस सरकार ने खारिज कर दिया। आज केदारनाथ में क्या काम हो रहे हैं ।जो कांग्रेस को बताने की जरूरत नहीं है। जनता सब देख रही है और खुश है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आज सुपर फ्लॉप रैलियों का संज्ञान ले ले तो अच्छा रहेगा ।