जनपदों के स्कूलों में क्रिकेट प्रतियोगिता अक्टूबर माह से

देहरादून। प्रदेश के प्रत्येक जनपदों के स्कूलों में अक्टूबर माह से क्रिकेट प्रतियोगिताएं कराने और उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में महिला क्रिकेट के मुकाबले दिसम्बर माह में कराने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ रणजी ट्राफी के ट्रायल्स के लिए संभावित जगह भी तय किए गए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के क्रि केट संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में आगामी होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं और रणजी मैच के ट्रायल को लेकर र्चचा की गयी। बाद में पत्रकारों को बैठक की जानकारी देते हुए सीएयू के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में हर जनपद के स्कूलों में आगामी अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह से क्रि केट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रत्येक जनपद में होने वाली जिला क्रि केट लीग के विजेता और उपविजेता टीमें देहरादून में होने वाली इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके आधार पर 30 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को अलग-अलग अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ अन्य खिलाड़ियों को भी रोटेशन के आधार पर अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को क्रि केट के प्रति रूचि पैदा करने के लिए प्रत्येक जिले में जिला क्रि केट लीग आगामी दिसम्बर-जनवरी माह में करवाए जाएंगे, ताकि महिलाएं भी क्रि केट में अपनी प्रतिभा को निखार सके। इसके साथ ही महिलाओं के लिए ओपन क्रि केट मैच सभी जनपदों में करवाएं जाएंगे। इसका आयोजन भी आगामी दिसम्बर माह में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश में रणजी ट्राफी के लिए ट्रायल्स लिए जाएंगे। ट्रायल्स के लिए संभावित स्थान भी तय किए गए है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली जनपद के ट्रायल्स देहरादून होंगे, जबकि ऊधमसिंहनगर, चंपावत व नैनीताल जनपदों के संभावित ट्रायल्स काशीपुर में तथा बागेश्वर, अल्मोडा व पिथौरागढ़ के ट्रायल हल्द्वानी में लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल्स व क्रि केट प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी जनपदों के क्रि केट संघों को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।इस अवसर पर सचिव पीसी वर्मा, जोत सिंह गुनसोला, एएस मेनवाल, महिम वर्मा, अमित कपूर, संजय गुसांई, दिनेश शर्मा सहित सभी जनपदों के प्रतिनिधि मौजूद थे। अटल, अजीत व हरदयाल को दी श्रद्धांजलि क्रि केट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से प्रदेश के सभी 13 जनपदों के क्रि केट संघों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शुरु होने से पहले सर्वप्रथम भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, क्रि केटर अजीत वाडेकर व पूर्व ओलंपियन हरदयाल सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *