जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण समिति की बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट की नियमावली-2015 के अंतर्गत अस्थाई पंजीकरण करने के संदर्भ में जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण समिति की बैठक हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण व विनियमन) अधिनियम के तहत किये जाने वाले अस्थाई पंजीकरण के संर्दभ में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी मांगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये हैं कि इस अधिनियम का जनपद में अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में अब तक 132 पंजीकरण किये गये हैं। जिसमें चिकित्सालय 26, सुपर स्पेशलिस्ट सात, एलोपैथिक क्लीनिक 19, आयुव्रेदिक क्लीनिक 41, होम्योपैथिक क्लीनिक छह, डेंटल क्लीनिक नौ, इमेजिंग सेंटर दो, फिजियोथैरेपी सेंटर एक, पैथोलॉजी लैब 17 व प्राकृतिक चिकित्सालय/क्लीनिक चार शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट के अंतर्गत अस्थाई पंजीकरण सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से कराया जाय। ताकि इसमें की जाने वाली कार्यवाही एक ही स्थान से हो सके और क्लीनिक संचालकों को इधर-उधर चक्कर न काटना पड़े। इसके लिए विज्ञापन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिए भी उन्होंने कहा है। उन्होंने कहा कि जिस कार्य के लिए क्लीनिक का पंजीकरण किया जा रहा है उसके माध्यम से वहीं कार्य किए जाने चाहिए।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रविन्द्र कुमार दलाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी दयालशरण, सी.ओ सिटी चन्द्रमोहन सिंह, अध्यक्ष आईएम.ए डा. गीता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थितत थे।