जनपद में शुरू होगा मिशन खुशिया प्रोजेक्ट

रुद्रपुर। जनपद मे मिशन खुशियां प्रोजेक्ट जिला प्रशासन, जिम्मेदारी फाउन्डेशन व संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से प्रारम्भ किया जा रहा है। विकास भवन मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा इस सम्बन्ध मे एक आवश्यक बैठक ली। उन्होने कहा मिशन खुशियो का मुख्य उद्देश्य जनपद के 18 लाख से अधिक लोगो के घर-घर जाकर उनका डाटाबेस तैयार कराकर उन्हे राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ पहुंचाना है।
उन्होने कहा यह कार्यक्रम 03 चरणो मे किया जा रहा है। पहले चरण मे सभी विभागो की सेवाओ की सूची के अनुसार 171 प्रश्नों का सर्वे फार्म तैयार किया गया है। 21 दिसम्बर से 05 जनवरी तक जिम्मेदारी फाउन्डेशन व यूएनडीपी के सहयोग से 5 हजार आशा वर्कर, आंगनबाडी व अन्य लोगो को ट्रेनिंग दी जायेगी। इसमे घर-घर जाकर जो डाटाबेस तैयार किया जायेगा, उसे डिग्री कालेजो के प्राचार्यो व डिग्री कालेज के 03 हजार छात्र-छात्राओ के सहयोग से कम्प्यूटराईज्ड किया जायेगा। इस कार्य की समीक्षा लगातार जिम्मेदारी फाउन्डेशन और यूएनडीपी की टीम द्वारा किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा जो डाटाबेस निकल कर आयेगा उसे जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे रहने वालो को भी सभी योजनाओ से आच्छादित करने मे मदद मिलेगी। उन्होने कहा 01 अप्रेल, 2019 से 30 मार्च, 2020 तक इसका लाभ सभी तक पहुंच जायेगा। आज इस सम्बन्ध मे आंगनबाडी सुपरवाईजरो को ट्रेनिंग दी गई। अपर जिलाधिकारी ने कहा आज भी कई पात्र लोग योजनाओ का फायदा नही ले पा रहे है इसलिए लोगो के चेहरे मे मुस्कान लाने के लिए घर-घर जाकर सही सर्वे करे ताकि किये जा रहे प्रयासों से पात्र लोगो को योजनाओ का लाभ दिया जा सके। फाउन्डेशन की डायरेक्टर प्रिया शर्मा ने कहा इस फार्म को बनाने मे 08 माह की तैयारी की है इसमे सर्वे एप बनाने, काॅल सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, आशीष विक्रम, आंगनबाडी सुपरवाईजर आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *