देहरादून। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में 5 जनवरी 2019 को प्रातः 11 बजे कलैक्टेªट सभागार में आहूत की गयी है। बैठक में सड़क सुरक्षा/यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों की कार्य योजनाओं एवं पिछले माह किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यों की पूर्ण विवरण सहित अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक 7 जनवरी को
देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में 7 जनवरी 2019 को सांय 4 बजे राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गयी है। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यों की पूर्ण विवरण सहित अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं।