देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी उर्बा दत्त भट्ट 13 से 18 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उर्बा दत्त भट्ट 13 जुलाई पौड़ी के द्वारीखाल, 14 जुलाई को चौबट्टाखाल, 15 जुलाई को चमोली के गैरसैंण, 16 जुलाई को बागेश्वर के कपकोट, 18 जुलाई को चमोली के मलारी में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही भट्ट 17 जुलाई को गरुड़ में गरुड़ गंगा बचाओ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।