देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जनपदीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, विभिन्न सड़कों पर अवशेष मटिरियल, वर्षा से नालों की सफाई, सुरक्षा दीवार निर्माण, जल भराव न होने पाये इसके लिए विभिन्न स्थानों की जल निकासी, पारिवारिक व सामान्य विवाद से सम्बन्धित कुल 37 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया गया। कुछ मुख्य शिकायतों में आंधी-तूफान के दौरान विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने के पश्चात सड़क से अवशेष हटाने, डोईवाला की गढीमय ग्राम पंचायत के निवासियों द्वारा बरसात में नाले से घरों को खतरा होने के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करवाने, ग्राम पंचायत बंजारावाला के ग्राम प्रधान के कार्यों की मजिस्टेªट जांच करवाने की मांग की, मौहब्बेवाला के गीता एन्केलव में पानी की निकासी अवरूद्ध होने के चलते जलभराव होने की सम्भावना, गुलरघाटी वन क्षेत्र में मृत पशु के शव निस्तारण की अनुमति, कांवली ग्राम अरावली एन्कलेव में कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक व व्यक्तिगत जमीन पर अतिक्रमण , आरकेडिया ग्राम में मोबाईल टावर हटाने इत्यादि आवेदन सामने आये।
जिलाधिकारी ने नगर निगम, जल संस्थान, वन विभाग, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, बाल विकास इत्यादि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बरसात के दौरान तात्कालिक कार्यों के लिए मानव व अन्य संसाधनों को सही हालत में रखते हुए तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि इस दौरान सभी अधिकारी अपने मोबाईल आॅन रखेगें तथा किसी भी काॅल पर तत्काल प्रतिउत्तर देंगे और कहीं भी किसी भी विभाग से सम्बन्धित आवश्यकता व कार्य होने पर तत्काल समस्या निस्तारित की जाय। उन्होने वन विभाग व वन निगम के अधिकारियों को आंधी-तूफान के दौरान सड़क पर गिरे पेड़ों के कटान के पश्चात उसकी अवशेष सामग्री को भी तुरन्त साफ करने तथा लोक निर्माण विभाग को विभिन्न निर्माण कार्यों के पश्चात अवशेष मटिरियल को हटाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियेां से कहा कि ऐसे विभाग जिनका बजट जिला योजना में शून्य अथवा तार्किक रूप से अत्यन्त कम किया गया है वे मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को विभिन्न किये जाने वाले कार्यों का विवरण सहित प्रस्ताव प्रेषित करें
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमाननगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजीशरण, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एस.के सिंह, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वाई एस चैधरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।