जन-सुनवाई दिवस का आयोजन

रूद्रपुर। जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 95 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा पानी की निकासी, आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने,पुत्री के शादी हेतु अनुदान देने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जल भराव की समस्याओं को देखते हुये जिलाधिकारी ने नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति हो रही है उसका समाधान शीघ्र कराया जाये।
जन सुनवाई दिवस में दिनेशपुर के चम्पक विश्वास द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत की जा रही धांधली की जांच करने,रूद्रपुर के नारायण सिंह द्वारा भूमिधरी अधिकार दिये जाने,बागवाला रूद्रपुर के शम्भूनाथ वर्मा द्वारा क्षतिग्रस्त सडकों को निर्माण किये जाने,आदर्श सर्वजन कल्याण समिति द्वारा जयनगर स्थित कालोनी में बिल्डर के माध्यम से मूलभूत सुविधाये उलब्ध कराये जाने,जगतपुरा के लक्ष्मण सिंह द्वारा पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने,ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत ढकिया कला ग्राम ढकिया गुलाबों में अवैध आवसीय पट््टों को निरस्त करने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य,लोनिवि के एसई जीसी विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डां0 अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *