रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय तथा अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 35 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में डोरी लाल निवासी ग्राम बरा किच्छा द्वारा राजमार्ग हेतु अधिगृहित की गयी भूमि का मुआवजा दिलाये जाने, करतार सिंह निवासी भगवान्तपुर तहसील जसपुर द्वारा सरकारी नाले को खुलवाये जाने, प्रीत सजवान निवासी ट्राजिट कैम्प रूद्रपुर द्वारा प्रार्थी के मकान के बराबर मे ंपुलिस चैकी रम्पुरा द्वारा अवैध तरीके से वाहन खड़े करने, हमराज निवासी गणेशपुर तसहील जसपुर द्वारा खेत को जाने वाले चकमार्ग को खुलवाये जाने, राजपाल ग्राम रतनपुरा तहसील बाजपुर द्वारा भूमि की हदबन्दी कराये जाने, कुन्दन लाल निवासी ग्राम कोपा कृपाली हरिपुरा तहसील गदरपुर द्वारा गांव के दबंगो द्वारा बन्द किये गये 50 वर्ष पुराने व सरकारी नक्शे व अभिलेखों मे ंदर्ज रास्ते को खुलवाये जाने, गुददड सिंह निवासी ग्राम दभौरा ऐहतमाली, मुकन्दपुर तहसील काशीपुर द्वारा पेपर मिल से निकलने वाले गन्दे पानी की निकासी को बन्द कराये जाने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, एसई लोनिवि जीसी विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डां0 अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।