श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत, सत्यनारायण मंदिर का 69वां प्रतिष्ठा दिवस
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री सत्यनारायण मंदिर, डाकरा बाजार के प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को क्षेत्र में जहां कलश यात्रा का आयोजन किया गया, वहीं दोपहर से श्रीमद्भागवत कथा की भी शुरूआत हुई।
गढ़ी.डाकरा कैंट क्षेत्रान्तर्गत श्री सत्यनारायण मंदिर के 69वें प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा का शुक्रवार से शुभारम्भ हो गया, जो कि 15 मई तक चलेगी। कथा से पूर्व सुबह 9 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बैंड-बाजों के बीच कलश यात्रा सत्यनारायण मंदिर, डाकरा बाजार से शुरू हुई, जो कि गढ़ी चैक, टपकेश्वर चैक, दुर्गा मंदिर से वापिस सत्यनारायण मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जयकारो के बीच निकली यात्रा का विभिन्न स्थानों पर जहां स्वागत किया गया, वहीं श्रद्धालु भी भजनों पर जमकर झूमेे। इस दोैरान आयोजको की ओर से बताया गया कि श्री सत्यनारायण मंदिर एवं वैश्य पंचायती धर्मशाला डाकरा बाजार (गढ़ी कैंट) में हो रही इस कथा का समय दोपहर 3.30 बजे से 6.30 बजे तक है। उन्होंने यह भी बताया कि 16 मई को सुबह 9 बजे हवन व दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अधिकाधिक संख्या में सपरिवार भागवत कथा के साथ ही प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। इस अवसर पर दयाराम गुप्ता, सुनील चंद गुप्ता, विनीत गुप्ता समेत अनेकों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।