शिमला। हिमाचल प्रदेश में BJP ने आखिरकार अपने विधायक दल के नेता के रूप में जयराम ठाकुर को चुन लिया। वीरभद्र सिंह की जगह पांच बार विधायक रह चुके ठाकुर राज्य के CM बनेंगे। राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने ठाकुर को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। ठाकुर 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ठाकुर ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा किया। ठाकुर ने पार्टी विधायकों के पत्र राज्यपाल को दिये और बाद में उन्होंने प्रदेश के लोगों का अभिनंदन करते हुए घोषणा की कि वह 27 दिसंबर को शिमला के रिज मैदान पर पद गोपनीयता शपथ ग्रहण करेंगे। भाजपा ने 68 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को करारी मात देते हुए 44 सीटें जीती थीं और कांग्रेस केवल 21 सीटों तक सिमट गई थी। हालांकि भाजपा को एक झटका इस रूप में लगा कि उसके मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर से चुनाव हार गये थे। पार्टी की राज्य इकाई ने आज अपने विधायकों की एक बैठक बुलायी थी जहां केंद्रीय पर्यवेक्षकों निर्मला सीतारमण, नरेंद्र तोमर, प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी मंगल पांडे आदि मौजूद थे। धूमल के हारने के बावजूद उनके समर्थक पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थे। इस बीच ठाकुर के अलावा केंद्रीय स्वास्य मंत्री जेपी नड्डा का भी नाम पद के दावेदारों की सूची में आया था। दो दिन पहले धूमल और ठाकुर के समर्थक आपस में भिड़ भी गये थे। बाद में धूमल और ठाकुर ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की और पार्टी आलाकमान के निर्णय को स्वीकारने का अनुरोध किया।