देहरादून। आप रविवार को संभल कर निकलें। कही आप को जाम के कारण परेशानियों का सामना न करना पड़ा। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के चलते जाम लगने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने रूट को डायवर्ट किया है। सुबह 11 बजे से रूट का डायवर्ट शुरू हो जायेगा। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को एस्लेहाल चौक ओरियंट सिनेमा से निकाले जाने की तैयारी है।
– जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा गांधी पार्क के सामने ओरियंट चौक से प्रारम्भ होगी, तब दिलाराम से घंटाघर आने वाले यातायात को यूकेलिप्टस से सव्रे चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा कनक चौक से आने वाले यातायात को पैसफिक तिराहे की और डायवर्ट किया जायेगा।
– ओरिएंट चौक से घंटाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएंट चौक की तरफ आने वाला यातायात, कनक चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा तथा ओरिएंट चौक से घंटाघर की तरफ कोई भी यातायात नही आने दिया जायेगा।
– जब श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा घंटाघर के करीब पहुचेगी, तब दर्शनलाल से घण्टाघर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा। समस्त वाहनों को दर्शनलाल से लैन्सडाउन की तरफ डायवर्ट किया जायेगा तथा चकराता रोड़, बल्लुपूर चौक से आने वाले भारी वाहनों, सिटी बसों, बिक्रमों को घंटाघर से ओरियंट चौक की और डायवर्ट किया जायेगा।
– रथ यात्रा पल्टन बाजार में पूर्ण रुप से प्रवेश कर लेगी तब सभी यातायात पूर्णत: सामान्य कर दिया जायेगा।
– जब श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा दर्शनी गेट से प्रिन्स चौक की और बढ़ेगी तो उससे पूर्व कण्ट्रोल के निर्देशानुसार भारी वाहनों एंव सिटी बसों को निरजंनपुर मण्डी से कमला पैलेस की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एंव 5 नम्बर बिक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जायेगा एवं 8 नम्बर बिक्रम को सहारनपुर चौक से वापस कर दिया जायेगा तथा निरजंनपुर मंडी से आने वाले यातायात को सहारनपुर चौक से झंडा चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
– जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा प्रिन्स चौक के नजदीक पहुचेगी तब दर्शनलाल चौक से प्रिन्स चौक की और आने वाले यातायात को तहसील चौक से एमकेपी चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एंव आराघर से प्रिन्स चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ तथा रेसकोर्स से भी प्रिन्स चौक की तरफ यातायात आने नही दिया जायेगा।
– शोभायात्रा प्रिन्स चौक पार कर लेगी तो सहारनपुर रोड, गांधी रोड वाला समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा एंव प्रिन्स चौक से हरिद्वार रोड की तरफ शोभायात्रा के पीछे यातायात नहीं आने दिया जायेगा।
– जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा कृष्णा वेंडिग प्वाइंट के अन्दर प्रवेश कर लेगी तो शोभायात्रा में शामिल समस्त वाहनों को सड़क से जल्द से जल्द हटवा दिया जायेगा एंव शहर के समस्त यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।