2020 तक राज्य में प्रदूषण मुक्त होगी गंगा, टीवी चैनल के कार्यक्रम उत्तराखंड शिखर सम्मेलन में बोले सीएम
देहरादून। जरूरत होने पर ही उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति किये जाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दावा किया कि 2020 तक राज्य में गंगा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी और एक भी नाला गंगा में नहीं गिरेगा।
एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित उत्तराखंड शिखर सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद राज्य विकास की राह पर चल पड़ा है। सरकार की ओर से न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार किया जा रहा है, अपितु स्वास्थ्य, गंगा सफाई, शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए गये हैं। गंगा की स्वच्छता के मामलें पर CM रावत ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने गंगा सफाई को लेकर दृढ़ इच्छा जताई है और इस तरफ तेजी से काम हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2020 तक राज्य में गंगा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी। एक भी नाला गंगा में नहीं गिरेगा। यह लोगों की भावनाओं से जुड़ा है।
चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकायुक्त नियुक्ति के मामलें पर कहा कि इससे संबंधित बिल विधानसभा में है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करते हुए कहा कि लोकायुक्त की ‘जरूरत होगी’ तो नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार देंगे कि लोकायुक्त की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, पहली चोरी करें, फिर चौकीदार रखें. ऐसा क्यों करे। राज्य में भ्रष्टाचार में तेजी से कमी आई है। एन एच 74 घोटाला मामलें पर सीएम रावत ने कहा कि राज्य पुलिस तेजी से जांच कर रही है। 20 से अधिक लोग जेल जा चुके हैं। उन्हें ऊपरी अदालत से भी जमानत नहीं मिल रही है।
टीवी चैनल से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने मेडिकल फीस बढ़ोतरी मामलें पर तमाम पहलूओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में निर्णय गलत था, विरोध होने पर हमने फैसला बदला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में तेजी से काम किये । हर विधानसभा क्षेत्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति की जा रही है। सुदूर इलाकों में लोगों को मेडिकल सुविधा का लाभ मिल रहा है। इस दौरान हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गये बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने मुख्यमंत्री की बातों को ही दोहराया। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया।