देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून की जर्जर, खस्ताहाल व गड्ढ़ायुक्त सड़कों की हालात न सुधारे जाने से आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ एच.के. उप्रेती के कार्यालय पर हल्ला बोल दिया।
बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता श्री धस्माना के नेतृत्व में यमुना कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी चीफ के कार्यालय में टूटी सड़कों के पुनर्निर्माण व मरम्मत की मांग के नारे लगाते हुए पहुंचे। चीफ कार्यालय में मौजूद अधिशासी अभियन्ता आर.सी. अग्रवाल ने श्री धस्माना व प्रदर्शनकारियों को बताया कि इंजीनियर इन चीफ श्री उप्रेती को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मीटिंग में बुला लिया है इसलिए वे चीफ इंजीनियर मुख्यालय आर.सी. पुरोहित को वार्ता के लिए अधिकृत कर गये हैं, इस पर कार्यकर्ता भड़क गये व श्री धस्माना के नेतृत्व में लोगों ने चीफ इंजीनियर श्री पुरोहित व अधिशासी अभियंता का घेराव शुरू कर दिया व इंजीनियर इन चीफ को बुलाने की मांग करने लगे। श्री पुरोहित ने कहा कि वे अपनी मांगों से उनको अवगत करवा दें, अगर वे सक्षम नहीं होंगे तो वे अपना घेराव जारी रख सकते हैं।
श्री धस्माना ने चीफ इंजीनियर को बताया कि पिछले छह सात महीनों में देहरादून की अनेक सड़कें, जिनमें राजपुर रोड, रायपुर रोड, करनपुर, जी.एम.एस.रोड पर सन पार्क होटल से सीमाद्वार रोड, बल्लीवाला से कांवली रोड, पुष्पांजलि एन्क्लेव, पंडितवाड़ी की धरतावाला भूड़गांव की सड़क, कौलागढ़ में पंचायत घर से कुली कैम्प रोड, नानकसर गुरूद्वारे के सामने का पुल, आई.एस.बी.टी. चौक के दोनों ओर की सड़कें आदि सड़कों के जर्जर हाल हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना शहर की किसी ना किसी सड़क पर दुघर्टना हो रही है।
श्री धस्माना ने कहा कि मानसून की विदाई भी पिछले सप्ताह हो चुकी है किन्तु सड़कों की मरम्मत व पुनर्निर्माण का कार्य जिस तेजी से हो रहा है वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डी.ए.वी. जाने वाली करनपुर रोड छह महीनों से खुदी पड़ी है, ओ.एफ.डी., आई.आर.डी.ई. व ओ.एल.एफ. जैसे महत्वपूर्ण रक्षा संस्थानों के लिए जाने वाली रायपुर रोड, सर्वे चौक से कर्जन रोड चौक तक जीर्ण-शीर्ण हालत में है। जिस पर डालनवाला के तमाम स्कूलों के हजारों बच्चे रोज स्कूल जाते हैं।
चीफ इंजीनियर श्री पुरोहित ने अधिशासी अभियंता आर.सी.अग्रवाल को निर्देशित किया कि वे तीन दिन के भीतर सभी सड़कों पर कार्य की प्रगति के बारे में श्री धस्माना को बतायें व एक सप्ताह में सभी सड़कों को चलने योग्य बनायें। उन्होंने श्री धस्माना से बीस सितम्बर तक की मोहलत मांगी। चीफ इंजीनियर के सकारात्मक प्रस्ताव पर कार्यकर्ताओं से घेराव समाप्त करने का श्री धस्माना ने आग्रह किया और चेतावनी दी कि अगर हालात एक सप्ताह में नहीं सुधरे तो 21 सितम्बर से फिर आन्दोलन होगा।
प्रदर्शन व घेराव में कांग्रेसी पार्षद जगदीश धीमान, राजेश पुण्डीर, निर्मला राठी, मुकेश चौहान, अल्ताफ, मोबिन, इजहार, सुमित अग्रवाल, गुड्डू डबराल, अरुण शर्मा, सोम प्रकाश चौहान, अनुज शर्मा, शिवानन्द घिल्डियाल, संजय बिन्दल, घनश्याम वर्मा, विजय प्रसाद भट्टाराई, संजय थापा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।