जल्द खुलेगा शिक्षकों के चयन का पिटारा

देहरादून। शिक्षा विभाग को जल्दी ही बड़ी संख्या में शिक्षक मिल सकते है। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी परीक्षा के परिणाम घोषित करने की कसरत तेज कर दी है। परिणाम घोषित करने से पहले आयोग ने अभ्यर्थियों के टीईटी-2, (सीटीईटी तथा यूटीईटी परीक्षा के प्राप्तांक मांगे गये हैं, ताकि मेरिट बनायी जा सके, अभ्यर्थियों को 7 अप्रैल तक अपने डिटेल आयोग की वेबसाइट में अपलोड करने को कहा गया है। आयोग के द्वारा कुल 1272 रिक्त पदों के लिए गत 21 जनवरी को लिखित परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में 32,064 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। आयोग सचिव  ने बताया कि वर्तमान में आयोग इस परीक्षा का परिणाम तैयार कर रहा है। परिणाम तैयार किए जाने के लिए टीईटी-2 (सीटीईटी तथा यूटीईटी) परीक्षाओं के अंकों की जानकारी आवश्यक है, ताकि नियमों के अनुकूल प्रवीणता सूची तैयार की जा सके। इस जानकारी को आनलाइन अपडेट करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर मार्क्‍स अपडेशन माडय़ूल नाम से एक लिंक दिया जा रहा है। आयोग सचिव  ने एलटी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी 8 विषयों के अभ्यर्थी (गृह विज्ञान, व्यायाम, संगीत व कला विषय को छोड़कर) से यह अपेक्षा की गई है कि उपरोक्त लिंक पर जाकर टीईटी परीक्षा के प्राप्तांक तथा इस परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र की प्रति 7 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। इसके उपरांत प्राप्त सूचनाओं पर विचार नहीं किया जाएगा। उपरोक्त लिंक में अनुक्रमांक डालने पर संबंधित अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा। ओटीपी के माध्यम से ही इस लिंक पर जानकारी अपलोड की जा सकेगी। आयोग की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी किसी से भी अपने ओटीपी नंबर व मोबाइल नंबर शेयर न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *