देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जल सरंक्षण एवं संवर्धन को लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर चालखाल तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जलशक्ति अभियान चलाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों में उत्तरोत्तरवृद्धि हो रही है। जल शक्ति अभियान के तहत् विकासखण्ड सहसपुर के शंकरपुर एवं विकासखण्ड रायपुर के रामनगर डांडा एवं आमवाला, विकासखण्ड डोईवाला के कौडसी में विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम चलाये गये, जिनमें क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता से सूख चुके चालखाल एवं तालाबों को पुनरर्जीवित करने एवं वृक्षारोपण कर जल संरक्षण अभियान को गति देने का कार्य किया जा रहा है।
पंचायत नामावली सूची निरीक्षण को उपलब्ध
ग्राम पंचायत के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आलेख्य में किए गए संशोधन की सूची तैयार कर ली गई है। उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनों के साथ प्रकाशित कर दी गई है। यह सूची पंचस्थानि चुनाव कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय देहरादून बीर सिंह बुदियाल ने दी।