देहरादून। जिला कारागार देहरादून में सिदद्धोष बन्दी चीनू उर्फ कुबड़ा उर्फ देवेन्द्र पुत्र सूरज पाल निवासी सलावा थाना सरधना जिला मेरठ की 22 फरवरी 2018 को दून चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी थी। उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 5 जून 2018 तक उप जिलाधिकारी विकासनगर न्यायालय/ कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।