देहरादून, गढ़वाल का विकास न्यूज। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस ने नया दांव खेला है। कांग्रेस ने रविवार को चुनौती पत्र जारी कर केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार से आरोपों का जवाब देने की मांग की है।
केंद्र और उत्तराखंड सरकार को अपने आरोपों से घेरने के लिए कांग्रेस अब चुनौती पत्र लेकर आई है। पहले पार्टी ने चार्जशीट तैयार करने की बात की थी, लेकिन अब इसका नाम बदलकर चुनौती पत्र कर दिया गया है। रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंहए सह प्रभारी राजेश धर्माणी और चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की ओर से चुनौती पत्र जारी किया। 12 पेज के जारी किये गये इस डॉक्यूमेंट में केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए जवाब देने की मांग की गयी है। बता दें कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को आरोपों के भंवर में फंसाने के लिए कांग्रेस ने चार्जशीट तैयार करने का निर्णय लिया था, लेकिन यह खुद ही भंवर में फंसकर रह गई। न सिर्फ यह पूरी कसरत डेढ़ महीने विलंब से आई, बल्कि इसके स्वरूप में भी काफी हद तक परिवर्तन कर दिया गया है।