भारतीय मुद्रा से महात्मा गांधी की फोटो हटा अम्बेडकर की फोटो लगाने की भी मांग
रुड़की (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राष्ट्रपिता कहलाने के असली हकदार बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर हैं, महात्मा गांधी नहीं। इसलिए भारतीय मुद्रा से महात्मा गांधी की फोटो हटाकर बीआर अंबेडकर की फोटो लगनी चाहिए। इसके लिए प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री तक भेजा जाएगा। इसके अलावा झबरेड़ा विधायक का आपराधिक इतिहास रहा है। ऐसे व्यक्ति की भाजपा में जगह नहीं होनी चाहिए।यह कहना है विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का।
लंढौरा के रंगमहल में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि शामिल कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि महात्मा गांधी से राष्ट्रपिता का दर्जा हटाया जाए और उनका फोटो भारतीय मुद्रा से हटाकर बाबा साहब का फोटो लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के समय महात्मा गांधी ने जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनाकर सबसे बड़ी भूल की थी। इसी कारण देश का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान का निर्माण हुआ। यदि वह चाहते तो देश के बंटवारे को रोका जा सकता था।
एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक चैंपियन ने कहा कि बाबा साहब को राष्ट्रपति का दर्जा दिलाने के लिए मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। साथ ही इस्का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। झबरेड़ा विधायक की बयानबाजी पर चैंपियन ने कहा कि वह बाबा साहेब की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने यह निर्णय लिया है कि उनके फर्जी दस्तावेजों के जांच कराकर हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधायक व उसकी पत्नी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनके आधार पर इन्हें जेल जाना पड़ेगा और ऐसे आपराधिक लोगों की भाजपा में कोई जगह नहीं है।
कार्यक्रम में मौजूद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि डा. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता हैं। उन्होंने भारतीय संविधान में सभी वर्ग और समाज को समानता का अधिकार दिया है। यदि ऐसा न होता तो लोकतंत्र बिखर गया होता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा के बाबा साहब का मकसद सर्वसमाज की स्थापना था। यदि संवैधानिक मजबूतियां न होतीं तो लोकतंत्र बिखर गया होता। हर जाति व धर्म को समानता का अधिकार मिला हुआ है। यह बाबा साहब की ही देन है। इस मौके पर दलित समाज के लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिपंस देवयानी सिंह, जितेंद्र पुंडीर, संदीप सैनी, सुनील वालिया, अभिषेक अग्रवाल, हसीन हैदर, मूलराज, प्रदीप कुमार, अजब सिंह, पप्पू सिंह आजाद, भीम सिंह, संजय अग्रवाल व अब्दुर्रहीम प्रधान आदि मौजूद रहे।