लखनऊ। राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने पर छिड़ी बहस के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अगर ऐसा है तो उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी।
राजनीति में परिवारवाद का मुद्दा कोई नया नहीं है। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विपक्षी पार्टियों खासकर कांग्रेस, बसपा और सपा को परिवारवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने पर छिड़ी बहस के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सपा में अगर ऐसा है तो उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी। रायपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी परिवारवाद को बढ़वा नहीं दे रही है और न ही उनकी पार्टी में परिवारवाद है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गाय, भैंस और गोबर की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल बातें ही कर रहे हैं। उन्हें नहीं लगता कि रायपुर में मेट्रों का सपना पूरा कर पाएंगे, क्योंकि उनका फोकस गुजरात पर ज्यादा है। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी से उनकी अभी भी दोस्ती है और उन दोनों के बीच कहीं भी किसी तरह से संबंध खराब नहीं हुए हैं।