माला राज्यलक्ष्मी शाह अरबों की चल-अचल संपत्ति की हैं मालकिन
देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से दूसरी बार भाग्य आजमा रही भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह अरबों की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। इससे पहले वर्ष 2014 में हुए लोस चुनाव में उन्होंने टिहरी लोस सीट पर ही जीत हासिल की थी। वर्तमान में उनके पास (पति व कुटुम्ब की संपत्ति सहित) एक अरब 84 करोड़ 66 लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति है। बात अगर पिछले पांच सालों की करें तो उनकी खुद की संपत्ति में लगभग चार करोड़ और पति की संपत्ति में करीब नौ करोड़ का इजाफा हुआ है। भाजपा की सिटिंग सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शुक्रवार को बीजेपी के सिंबल पर टिहरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया है। रिटर्निग अधिकारी के समक्ष दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल और अचल संपित्त का ब्योरा भी दिया है। वर्तमान में माला राज्य लक्ष्मी शाह के पास 30 हजार की नगदी है, जबकि पांच करोड़ 77 लाख 88 हजार की चल संपत्ति है। उनके पत्ति मनुजेन्द्र शाह के पास 40 हजार की नगदी व 29 करोड़ 67 लाख 37 हजार की चल संपत्ति है। इसमें स्वयं रानी के पास मौजूद तीन लक्जरी वाहन ( फारच्यूनर, स्कार्पियो व इनोवा) और 13 लाख 74 हजार मूल्य का 247 ग्राम सोना भी शामिल है। बताते चलें कि वर्ष 2014 के चुनाव में उनके पास कोई भी वाहन नहीं था, जबकि उनके पति मनुजेन्द्र शाह के पास दो करोड़ से अधिक मूल्य के नये-पुराने वाहन हैं। इनमें एक करोड़ 34 लाख मूल्य वाली बीएमडब्ल्यू कार, 84 लाख 95 हजार रुपये की पोरसचे बॉक्सटर, 30 लाख की 47 ब्यूक, होंडा सिटी, मसर्डिज, टोयटा कटोला, कैडलिक व अम्बेस्डर शामिल है। महाराजा के पास 45 लाख 42 हजार मूल्य का 700 ग्राम सोना व 84 लाख 95 हजार मूल्य का चांदी भी है। इसके अलावा उनके कुटुम्ब के पास एक करोड़ 81 लाख से अधिक की चल संपत्ति है। विभिन्न बैंक खातों में भी उनकी लाखों की राशि जमा है। बात अगर अचल संपत्ति की करें तो माला राज्य लक्ष्मी शाह व उनके पति मनुजेन्द्र शाह के 100 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है। इनमें माला राज्य लक्ष्मी के नाम ग्रेटर नोएडा में 90 लाख बाजार मूल्य का अंसल प्लाजा भी शामिल है, जबकि उनके पति मनुजेन्द्र शाह के पास 143 करोड़ से अधिक मूल्य के आवासीय भवन/अपार्टमेंट हैं। वहीं कुटुम्ब के नाम तीन करोड़ पांच लाख की अचल संपत्ति है। अरबों की मालकिन व मालिक पर 20 करोड़ से अधिक की देनदारी भी है। दाखिल शपथ पत्र में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने दर्शाया है कि उन्होंने बैंकों से तीन करोड़ पांच लाख रुपये का और उनके पति मनुजेन्द्र शाह ने 16 करोड़ और कुटम्ब के नाम एक करोड़ पांच लाख का कर्ज भी है। नेपाल के रत्ना राजे लक्ष्मी कालेज से इंटरमीडिएट पास माला राज्य लक्ष्मी शाह पर किसी भी तरह का वाद दर्ज नहीं है।
कथा-प्रवचन करने वाले संत गोपाल मणि भी करोड़पति
संत गोपाल मणि ने भी सियासत की राह पकड़ ली है। शुक्रवार को उन्होंने टिहरी लोकसभा चुनाव से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया। कथा-प्रवचन करने वाले संत भी करोड़पति हैं। रिटर्निग अधिकारी के समक्ष शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा उन्होंने प्रस्तुत किया है उसमें जिक्र किया गया है कि वह एक करोड़ 80 लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं। वर्तमान में उनके पास एक लाख 90 हजार रुपये नगद व पत्नी यशोदा देवी के पास 35 हजार रुपये नगद हैं, जबकि बैंक खाते में उनके 18 लाख 47 हजार रुपये और पत्नी के डेढ़ लाख से अधिक जमा हैं। संत गोपाल मणि के पास तीन लाख 57 हजार रुपये मूल्य का 110 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास नौ लाख 50 हजार रुपये मूल्य का 310 ग्राम सोना है। इस तरह से उनके व उनकी पत्नी के पास 36 लाख 54 हजार से अधिक की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति के नाम पर उनके स्वयं के नाम 54 लाख 61 हजार मूल्य की कृषि भूमि व पत्नी के नाम 89 लाख 14 हजार रुपये का आवासीय भवन है। उनकी आय का स्रेत कथा-प्रवचन से प्राप्त होने वाली दक्षिणा है। वर्तमान में उनके पास अपना कोई वाहन भी नहीं है। वर्ष 1984 में संपूर्णानंद संस्कृति विवि से एमए (साहित्य आचार्य) करने वाले संत गोपाल मणि के नाम कोई भी वाद दायर नहीं है।
आय घटी, लेकिन बैंकों में जमा राशि में हुई वृद्धि
भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत की बीते सालों में आय घटी है, लेकिन बैंकों में जमा राशि में वृद्धि हुई है। वर्ष 2012 के चुनाव में दिये हलफनामे के अनुसार उनके स्वयं के पास तीन लाख 60 हजार रुपये की चल सम्पत्ति थी तो वर्तमान में उनके पास करीब साढ़े 11 लाख की चल सम्पत्ति है। इसके अलावा सतपुली में एक आवासीय भवन भी खरीदा है। वर्ष 2013-14 में उन्होंने चार लाख 50 हजार रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया था तो वर्ष 2017-18 में उन्होंने तीन लाख 55 हजार रुपये का रिटर्न दाखिल किया है। यानि एक तरह से उनकी आय घटी है।उनके पास कुल 11 लाख 52 हजार रुपये तथा पत्नी के नाम 37 लाख 60 हजार की चल सम्पत्ति है। इसके अलावा तीरथ सिंह के पास 20 लाख Rs मूल्य की जमीन व मकान तथा पत्नी के नाम 76 लाख मूल्य के दो आवासीय मकान हैं। पत्नी के नाम 35 लाख रुपये का बैंक ऋण भी है। अपने नामांकन के दौरान जमा कराये गये हलफनामे के अनुसार तीरथ सिंह रावत के पास कुल 25 हजार Rs नगद व विभिन्न बैंक खातों में दो लाख 71 हजार रुपये जमा हैं। पत्नी के पास 30 हजार नगद व 80 हजार बैंक में जमा हैं। इसके अलावा विभिन्न बीमा पालिसियां व पत्नी की एनएससी मिला कर करीब 32 लाख रुपये का निवेश किया हुआ है। तीरथ सिंह रावत के स्वयं के नाम पर कोई वाहन नहीं है जबकि पत्नी के नाम एक मारुति एस्टिलो कार व होण्डा एवियेटर स्कूटी है। स्वर्ण आभूषण में तीरथ सिंह के स्वयं के पास 15 हजार रुपये मूल्य का चार ग्राम सोना है व पत्नी के नाम साढ़े चार लाख रुपये मूल्य का 120 ग्राम सोना है। उनकी सम्पत्ति में देहरादून के इन्दिरापुरम में पति-पत्नी के नाम संयुक्त रूप से 23 लाख रुपये मूल्य व भागीरथीपुरम में पत्नी के नाम 65 लाख रुपये मूल्य का आवासीय भवन है। वर्ष 1998 व 2002 में खरीदे गए इन भवनों के बाद से उन्होंने सतपुली में आठ लाख रुपये मूल्य का एक आवासीय भवन और खरीदा है।