जिलधिकारी ने बताये आर्थिकी सुदृढ़ करने के टिप्स

पौड़ी। दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अधीन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका गतिविधियों के संचालन संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण आज यहां गौरीकोट में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आस पास के क्षेत्रों से आये विभिन्न स्वयंसेवी सहायता समूहों की महिलाओं को कहा कि वे खेती को कलस्टर के रूप में अपनाकर अपनी आय आगामी पांच वर्षों में दोगुनी करने के लिए कृत संकल्पित हों। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाएं ही आर्थिकी की रीढ़ हैं। जिनका सामाजिक और आर्थिक उन्नयन करने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।
उन्होंने गौरी समूहों के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि इस समूह ने वर्ष 2014 में जहां दस नाली बंजर भूमि पर खेती कर अपने समूह को आर्थिक रूप से मजबूत किया है वहीं अब यह समूह सौ नाली क्षेत्रफल में कृषि, पश्ुापालन, मुर्गी तथा मत्स्य पालन एवं बेमौसमी सब्जी उत्पादन कर अपनी आर्थिकी को और सुदृढ कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरीय समिति के गठन के बाद पंचायत स्तर पर समितियों का गठन कर समूहों को सुद्ढ़ बनाया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा परीक्षण के साथ ही कृषि यंत्रिकरण एवं उवर्रकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। उन्होंने केवीके भरसार के कृषि विशेषज्ञों को इन समूहों को ख्ेाती की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी समूह तभी सफलता प्राप्त कर सकता है जब उस समूह के सदस्यों को योजनाओं की जानकारी व दृढ़ ईच्छा शक्ति तथा सबकी सहभागिता से कार्य करने का संकल्प हो। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिलाधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सीसीएल के तहत गौरी समूह को पचास हजार रूपये की स्वीकृति का पत्र समूह की अध्यक्षा मालती देवी को भेंट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के उद्देश्यों को लेकर जिला मिशन प्रबंधक व अपर परियोजना निदेशक सुनिल कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करने के लिए विभागीय अधिकारियों को समूहों के साथ बैठकर विस्तृत चर्चा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा वजली जिसके तहत 17 समूह कार्यरत हैं। उन्होंने इन गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की भी बात कही। उन्होंने बंजर खेतों में गौरी तथा ज्योति समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा आज स्थापना दिवस के अवसर पर समूहों के द्वारा की जा रही खेती, पुशपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन के साथ ही बेमौसमी फल व सब्जियों के उत्पादन कर अपने आर्थिक उन्नयन करने पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए यहां पर दो हट्स बनाने तथा मत्स्य तालाबों का विकास करने के अलावा स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने की बात भी कही। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवनीत चीमा ने महिलाओं द्वारा बंजर भूमि को आबाद करने और उससे अपने परिवार का भरण पोषण कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने पर बधाई दी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे और अधिक क्षेत्रफल में अच्छा उत्पादन कर क्षेत्र को किसी प्रमुख उत्पादन के लिए प्रसिद्ध करने के लिए कार्य करने करें। उन्होंने दलहन व तिलहन के अलावा सोयाबीन की खेती कर आर्थिकी बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं किसी से कम नहीं हैं और अब खेती को कलस्टर के रूप में और अधिक क्षेत्रफल में ज्यादा उत्पादन कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकती हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में बैंक सुविधाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, कृषि यंत्रिकरण, उवर्रकों की आपूर्ति तथा बंजर भूमि को खेती के लिए उपयोग में लाने के लिए लीज की व्यवस्था जैसे विषयों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वयं सेवी समूहों के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधन नंदकिशोर, आरसेटी प्रबंधक जेएस मर्तोलिया, उप महाप्रबंधक नाबार्ड बृजेंद्र सिंह नेगी, सहायक निबंधक सहकारिता सुमन कुमार, डीएसटीओ निर्मल शाह, खंड विकास अधिकारी पौड़ी पीके त्रिवेदी, बीडीओ कोट सुरेंद्र नौटियाल, गौरी समूह को प्रबंधक अनिल रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, शैलेंद्र नौटियाल, रेखा देवी, जानकी देवी, माया देवी, लक्ष्मी देवी, चंद्रा देवी, मालती देवी, मोहनी, निर्मला, प्रमिला समेत क्यार्क व सिरोली क्षेत्र के स्वयं सेवी समूहों की महिला सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *