देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा केदारपुरम स्थित में महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद देहरादून में संस्थाए राजकीय नारी निकेतन, जिला शरणालय एवं प्रवेशालय (महिला), राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), राजकीय बालिका निकेतन, राजकीय शिशु सदन, का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने इन संस्थाओं में निवासरत बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ- साथ आवासीय भोजन, शिक्षा वस्त्र एवं प्रशिक्षण की सुविधा एवं संस्था में रहने वाले बालक बालिकाओं तथा किशोर की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट से ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राजकीय नारी निकेतन में 108 बालक बालिकाएं, जिला शरणालय में 20 महिला, राजकीय सम्प्रक्षेण गृह में 9 किशोर, राजकीय बालिका निकेतन में 22 बालिका तथा राजकीय शिशुसदन में 32 शिशु वर्तमान में है तथा संस्था राजकीय नारी निकेतन, देहरादून में निवासरत मानसिक रूप से विक्षिप्त संवासिनियों को रददी पेपर से थालियां, पेन- स्टेण्ड, अगरबत्तियां, इको फरेन्डली पेन, आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा जिला शरणालय एवं प्रवेशालय (महिला) में निवासरत संवासिनियों को उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर व निसबर्ड के माध्यम से कढाई, सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था राजकीय बालिका निकेतन में निवासरत बालिकाओं को स्कूल के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है तथा राजकीय शिशु सदन में शिशुओं को कारा की गाईडलाइन के अनुसार दत्तक ग्रहण में दिया जाता है।
जिलाधिकारी द्वारा संस्थाओं में निवास कर रही बालिकाओं/महिलाओं/किशोरियों द्वारा बनाये गये उत्पाद भी देखे। जिलाधिकारी ने संस्था में निवास कर रहे महिला किशोरियों, किशारों, बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनके रहने वाले स्थानों पर उच्च स्तर की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि बच्चों के खेलने के लिए जो पार्क बनाया गया है। उसमें बच्चों के खेल का सामान भी लगा हुआ हो परन्तु इसकी साफ-सफाई एवं घास बड़ी हो गयी है, जिसे नगर निगम के द्वारा स्वच्छता एवं साफ-सफाई कराई जायेगी। राजकीय शिशु निकेतन के पास जो सीवर लाईन बनी है संस्था का दूषित सीवर लाईन में डालने हेतु जल संस्थान से कराया जायेगा। उन्होने कहा कि आर.ई.एस के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं। उन्हे पूर्ण कराया जाये तथा बच्चों के जलपान गृह में भी टाईल्स आदि का कार्य कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज सीनियर डिविजन विवेक श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चैधरी तथा संस्थान में सेवारत कार्मिक मौजूद थे।