पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने कोषागार के अर्द्ध वार्षिक लेखाबंदी के दौरान चैक बुक, बहुमूल्य वस्तुएं, स्टाम्प पेपर, कोट फ्री कापी स्टाम्प, रसीद बुक, जनलर स्टाम्प, अवशेष मतपत्र आदि मामलों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवशेष मतपत्रों के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निस्तारण करने की कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सोसाइटी चिट फंड मामलों के निस्तारण करने के निर्देश प्रभारी कोषाधिकारी को दिये। इस मौके पर प्रभारी कोषाधिकारी नंदन सिंह खत्री, संदीप सिंह राणा, सुभाष पुरी, मनबर सिंह चैहान, बलदेव सिंह रावत, अवधेश चंद्र, नितिन रावत आदि मुख्य कोषाकार कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।