जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़क टनल के कार्यों का किया भौतिक निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन द्वारा सहारनपुर स्थित डाॅटकाली मन्दिर के पास निर्माणाधीन सड़क टनल के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था भारत कन्स्ट्रक्षन के निदेषक राजीव गर्ग तथा अन्य अधिकारियों को निर्देष दिये कि सुरंग निर्माण में सभी नियम प्रक्रियाओं का गुणवत्तापूर्वक पालन करते हुए कार्य करें साथ ही कार्य में तेजी लायें, जिससे कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो सके। उन्होने कहा कि निर्माणकार्य में उचित गुणवत्ता का मटिरियल लगाये, डम्फिंग व्यवस्थित तरीके से करें तथा सभी कार्यों का विवरण पारदर्षिता से रखें। इस दौरान उन्होने सुरंग के दोनो ओर का निरीक्षण करते हुए श्रमिक एवं निर्माण कार्य से सम्बन्धित सामग्री की पंजिका का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भारत कन्स्ट्रक्षन कम्पनी के निदेषक राजीव गर्ग ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़क मार्ग पर बनने वाली उत्तराखण्ड में यह पहली सुरंग है साथ ही उत्तरप्रदेष व उत्तराखण्ड सीमा पर पहली सड़क टनल बन रही है जिसके दो ओर पैदल चलने के लिए फूटपाथ भी बनाया जा रहा है। यह सुरंग 330 मीटर लम्बी है जिसकी निर्माण लागत लगभग 57 करोड़ है। सुरंग का दोनो ओर से निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है तथा उत्तराखण्ड की ओर से 65 मीटर कार्य तथा यूपी की ओर से 6 मीटर निर्माण कार्य हो चुका है। उन्होने अवगत कराया कि कार्य पूर्ण होने की समयसीमा 30 मई 2019 है किन्तु जिस गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है इसे अगले राज्य स्थापना दिवस तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा तथा प्रदेष की यह पहली सुरंग होगी जिसमें निर्माण कार्य की समयसीमा से पूर्व ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा साथ ही यह टनल आम जनता हेतु आवाजाही के लिए उपलब्ध हो जायेगी। उन्होने बताया सुरंग निर्माण कार्य हेतु निर्माण सामग्री यू.पी से मंगाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड रूड़की से अधिशासी अभियन्ता शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक अभियन्ता डी.सी नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *